Kolkata Desk : CBI के रडार पर ECL के जीएम तथा दो मैनेजर भी हैं। कोयला तस्करी कांड में सीबीआई की राज्यव्यापी तलाशी, CISF के कुछ अधिकारियों की भी तलाशी ली गई। सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले की जांच के लिए आसनसोल, पुरुलिया और दुर्गापुर में एक साथ तलाशी ली।
कोयला तस्करी मामले का मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला अभी भी फरार है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उन्हें कानूनी सुरक्षा मिली है। सीबीआई की नजर में अब सेंट्रल कोल माइनिंग कंपनी (ईसीएल) है। सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं ने आसनसोल में दो महाप्रबंधकों और कंपनी के कई कर्मचारियों के घरों की तलाशी ली। सीआईएसएफ अधिकारियों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है। तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सूत्र मिले हैं।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, लाला के करीबी कई कारोबारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई। उनमें से कई के कोलकाता में भी घर हैं। इस बीच गायों की तस्करी के मुख्य आरोपी बिनय मिश्रा ने सीबीआई जांच को खारिज करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। परन्तु अदालत ने आवेदन को खारिज कर दिया। बताया गया है कि कोर्ट जांच में दखल नहीं देगा।