पांशकुड़ा : बेदखली की आशंका से बिफरे बस्तीवासी, किया प्रदर्शन

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा में बेदखल किए जाने की आशंका से परेशान बस्तीवासियों ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही एस डी ओ को स्मार पत्र सौंपा । प्रदर्शनकारियों ने दो टुक शब्दों में कहा कि बगैर पुनर्वास के किसी भी प्रकार की कार्यवाही सहन नहीं की जाएगी। एसडीओ के समक्ष झुग्गी विकास कमेटी द्वारा ५०० से अधिक झुग्गीवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

झुग्गीवासियों का कहना है सरकार बिना पुर्नावास के हमें घर से बेदखल नहीं कर सकती। विरोध का नेतृत्व समिति के संयुक्त सचिव कार्तिक बर्मन, जगदीश शासमल, अध्यक्ष तपन जाना, लक्ष्मीकांत बेरा आदि ने किया । कार्तिक बर्मन ने बताया कि सूचना के बावजूद ग्यापन लेने जिम्मेदार अधिकारी के मौजूद नहीं होने से प्रदर्शनकारियों में नाराजगी रही। बाद में ग्यापन लिया गया । हमारा रुख साफ है बगैर पुनर्वास के किसी प्रकार की कार्रवाई हमें मंजूर नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =