धर्मवीर कुमार सिंह, हावड़ा। सलकिया के 18 नंबर जेलिया पाड़ा लेन स्थित स्वास्थ केंद्र में पिछले कई दिनों से लोगों को वैक्सीन देने का कार्यक्रम किया जा रहा है। इससे इलाके के लोग काफी उत्साहित हैं। वैक्सीन लेकर, हाथ की हमेशा सफाई और मास्क पहनकर ही कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकता है।
स्थानीय नागरिक स्वपन दे का कहना था कि यहां पर हर रोज लोग लाइन में खड़े होकर वैक्सीन लेते हैं। यहां जिले के हर क्षेत्र से लोग आकर लाइन में लगकर वैक्सीन ले रहे हैं। पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है। लोग यहां सीधे आकर वैक्सीन ले सकते हैं।
डॉक्टर दिलीप कुमार चक्रवर्ती का कहना था की यहां पर हर उम्र के लोग वैक्सीन ले सकते हैं। जीएनएम श्यामा चटर्जी का कहना था कि यहां पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम हावड़ा म्युनिसिपल कारपोरेशन (HMC) के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है और यह कार्यक्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है।