- वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ने की पहल
कोलकाता : वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन (अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन) ग्रामीण एवं राष्ट्रीय निवारण समिति के तहत प्रदूषण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अंचलों के सहयोग से 305 पौधे लगाए गए। इसमें 180 आम, 121 नीम और 2 पीपल के पौधे शामिल हैं।
नोआपाड़ा, दिल्ली रोड चंदननगर के निकट आयोजित कार्यक्रम में एनएसजी कमांडो की टीम ने भी सहयोग किया। एनएसजी कमांडो के 22 जवान लेफ्टिनेंट कर्नल एवं असिस्टेंट कमांडर आदि के साथ प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल, भगवती बागड़ी, शुभांगी राठी, शशि डागा, सुनीता काबरा और जीपीवाईजी के सदस्य मौजूद थे।