तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नगरपालिका में 589 संविदा सफाई कर्मचारी अब भी ऐसे हैं जो हस्ताक्षर आदि नहीं कर पाते। जबकि सरकार ने तय किया है कि अब अंगूठा लगा कर वेतन या अन्य भुगतान हासिल नहीं किया जा सकता। लिहाजा साक्षरता विभाग की ओर से उन्हें साक्षर करने की मुहिम शुरू कर दी गई है।
विभाग के 70 स्वयंसेवक इस कार्य में जुटे हैं। शहर के विभिन्न केंद्रों में यह शिविर विगत 16 जुलाई से शुरू हुआ जो 20 जुलाई तक चलेगा। निरक्षर कर्मचारियों को हस्ताक्षर करना सिखाया जा रहा है। बता दें कि स्थानीय नगरपालिका में कुल 35 वार्ड हैं और इसमें साक्षरता विभाग है। हालांकि अब तक किए गए प्रयासों के बावजूद 589 सफाई कर्मचारी अब भी ऐसे हैं जो वेतन लेते समय हस्ताक्षर नहीं कर पाते।
बल्कि अंगूठा लगा कर मेहनताना लेते हैं। जबकि सरकार ने तय किया है कि अब इस पद्धति से कोई भुगतान नहीं होगा। लिहाजा विभाग के स्वयंसेवक इस विसंगति को दूर करने में जुट गए हैं। अगले तीन महीने के भीतर लक्ष्य पूरा कर लेने की योजना है। चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद उद्देश्य पूरा हो जाने का भरोसा जताया जा रहा है।