कोलकाता: 17 वीं विधानसभा के पहले बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। ऐसे में आज पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है। बता दें कि किसी विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन से पीएसी कमेटी के चेयरमैन समेत अन्य कमेटियों के चेयरमैन की नाम की घोषणा विधानसभा स्पीकर करते हैं। ऐसे में शुक्रवार को विधानसभा सत्र के अंतिम दिन क्या ऐसा ही होगा? इस पर लोगों की नजर बनी हुई है।
मुकुल के पीएसी का अध्यक्ष बनने की चर्चा तेज है। मुकुल के अध्यक्ष बनने की संभावना अधिक है। हालांकि की विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नाम को लेकर भी चर्चा है।
हालांकि कमेटियों के नामों की घोषणा करने का अधिकारी स्पीकर के पास है। ऐसे में भाजपा और अधिक आक्रामक हो सकती है। फिलहाल पीएसी के अध्यक्ष बनने की दौड़ में मुकुल राय सबसे आगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मुकुल अभी भी भाजपा के विधायक हैं, ऐसे में उनके चेयरमैन होने में क्या हर्ज? हालांकि बीजेपी इसका विरोध कर रही है।