तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पेट्रोल , डीजल और केरोसिन सहित रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी फूंका गया। 1 से 7 जुलाई तक विरोध सप्ताह के आह्वान के तहत मेचेदा में मशाल जुलूस निकाला गया।
जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने शहर परिक्रमा की।विरोध प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर पार्टी की जिला समिति की सचिव अनुरुपा दास, सुब्रत दास, अशोक तरु प्रधान, नारायण चंद्र नायक तथा स्वपन जाना समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून की मुखालफत करने के साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुए अविलंब स्कूल – कॉलेज खोलने , लोकल ट्रेन चलाने और सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की मांग की गई । इसी मांग को लेकर जिले के तमलुक , नीमतौड़ी , खन्यडिही , नोनाकुड़ि तथा भोगपुर आदि जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए।