Howrah News : हावड़ा आरपीएफ ने जब्त की 47.50 लाख की नगदी

दीपक भट्टाचार्य। हावड़ा : स्टेशन परिसर में चौकस नजरदारी की वजह से आरपीएफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से 47 लाख से अधिक की नगदी बरामद की गई है। रकम से संबंधित वैध कागजात नहीं होने तथा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर नगदी को जब्त कर लिया गया। आरपीएफ ने नगदी और युवक को इनकम टेक्स के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि हावड़ा आरपीएफ ने हवाला कारोबारियों समेत अन्य गैर कानूनी कार्यों के खिलाफ अभियान चला रखा है। सूत्रों के अनुसार बीते दिन हावड़ा आरपीएफ के नार्थ पोस्ट कमांडर एमडी भुटिया के नेतृत्व में एएसआई यूएस राणा, कांस्टेबल पी हलदर, छोटू यादव की टीम ओल्ड काम्प्लेक्स के प्लेटफार्म परिसर में गश्त कर रही थी। इसी बीच गेट नंबर 4/5 के पास घूम रहे एक युवक पर संदेह हुआ तो आरपीएफ ने उसे रोक लिया। उसके पास मौजूद लाल रंग के बैग की स्कैनर मशीन पर जांच की गई।

इसी बीच युवक ने भागने का प्रयास किया तो आरपीएफ ने दौड़ कर उसे दबोच लिया। पोस्ट लाकर बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ हतप्रभ रह गई। बैग से 2000 और 500 के नोट वाले कुल 47,50,000 लाख की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित महादानी (30) पुत्र पूर्ण चंद्र महादानी निवासी पश्चिम बर्दमान जिले के आसनसोल थानाअंतर्गत बर्नपुर रोड बताया।

पूछताछ में रकम से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाए जाने एवं संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नगदी को जब्त कर लिया गया। युवक को भी हिरासत में ले लिया गया। जब्त रकम को हवाला के जरिए लाए जाने का संदेह जताया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त रकम और हिरासत में लिए गए युवक को आरपीएफ ने इनकम टैक्स कोलकाता से पहुंची आयकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 17 =