तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : तूफान पीड़ित पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में रविवार को यास तूफान और कोरोना पीड़ित 70 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। यह कार्यक्रम बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से आयोजित था। समिति की ओर से परिवारों को चीनी, सूजी, सरसो का तेल, बिस्कुट, नमक और साबुन समेत अन्य सामग्री के पैकेट दिए गए। वहीं बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई।इस अवसर पर संगठन के महासचिव आनंद हांडा , मेघनाथ खामरई , सुबल सामंत , अनुपम राऊत तथा गणेश गुच्छाईत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दूसरी ओर पश्चिम बंग सरकारी कर्मचारी यूनियन तथा बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति की पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी की ओर से यास तूफान प्रभावित रामनगर , मंदारमणि के सिलामपुर में 175 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम में यूनियन के जिला सचिव नारायण नायक, आकसारूल इस्लाम खान , राजेन्द्र राऊत, अरूप मंडल व शिक्षक समिति की ओर से प्रभात पाल और सोमेन प्रधान आदि उपस्थित रहे।