Howrah news: “हावड़ा आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी” संस्था का हावड़ा में अध्ययन केंद्र का शुभारंभ

Kolkata Desk : “हावड़ा आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी” हावड़ा में शैक्षणिक और सामाजिक सेवा का कार्य विगत 9 वर्षों से लगातार करती आ रही है। शैक्षणिक सेवा के तहत विशेषकर सरकारी हिंदी माध्यम स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग के साथ ही सैकड़ों बच्चों को प्रतिवर्ष शैक्षणिक सामग्री जैसे : स्कूली बैग, कॉपियां, पेंसिल, पेन, रबड़, पेंसिल बॉक्स इत्यादि स्कूलों में समय-समय पर जा कर लगातार वितरित करती रहती है।

आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर संस्था कि खुद की “हावड़ा आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी” के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन मध्य हावड़ा में 3, गोपीनाथ चोंगदार लेन, हावड़ा, ग्राउंड फ्लोर पर संस्था के अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी के द्वारा फीता काट कर कोविड नियमों का पालन करते हुए शुभारंभ किया गया।

अभी संस्था द्वारा बच्चों को निःशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान की जाएंगी। कोविड का असर समाप्त होने पर ऑफलाइन कक्षाओं का प्रावधान किया जाएगा। उक्त अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्यगण उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि संस्था 2012 से सामाजिक और शैक्षणिक सेवा में लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − twelve =