Chirag vs Paras : काफी दिनों से लोक जनशक्ति पार्टी में अंदरुनी घमासान जारी है, जहां स्वर्गीय रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस अपने भतीजे चिराग के पर कतरने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर चिराग भी पूरी तरह से डिफेंस मोड में आ गए हैं और चाचा के सामने शक्ति प्रदर्शन कर रहे। दो दिन पहले उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर पशुपति पारस के अध्यक्ष बनाए जाने पर ऐतराज जताया था, तो वहीं रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने ऑफिस में एक बैठक की।
दरअसल चिराग का खेमा पशुपति कुमार पारस के पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने को असंवैधानिक मनता है। उनका कहना है कि जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई तो उसमें न्यूनतम सदस्य भी उपस्थित नहीं थे। ऐसे में पारस के निर्विरोध जीतने की बात में दम नहीं है। इसी वजह से आज चिराग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में वो चाचा के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहे, ताकी अपना वर्चस्व पार्टी में दोबारा से स्थापित कर सकें।