तारकेश कुमार ओझा : कोविड 19 के इस भयावह महामारी के समय में भी गंगा क्वेस्ट में जन – जन का जुड़ना बड़ी बात है। गंगादूतों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो मां गंगा की अविरवलता चिरकाल तक कायम रहेगी । यह बात नमामि गंगे , हुगली की परियोजना निदेशक रीमा सामंत ने कही। गंगा क्वेस्ट के सफल ऑनलाइन आयोजन पर मिले प्रशस्ति पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह कहा।
बता दें कि गंगा की अविरलता व स्वच्छता को कायम रखने के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम पिछले दिनों आयोजित किया गया था, जिसमें गंगादूतों व अन्य लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इसी कामयाबी पर विभाग की ओर से यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रीमा ने कहा ‘ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नमामि गंगे परियोजना एवं नेहरु युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से गंगा क्वेस्ट 2021 के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार राजीव रंजन मिश्रा (आईएएस) द्वारा प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया है।
इस 71 दिन के अभियान में सदैव सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से प्रेरित करने वाले आदरणीय श्री रोजी अग्रवाल जी (ED) सुश्री प्रियंका झा जी (पर्यावरण विशेषज्ञ) नमामि गंगे, डॉ एम.पी. गुप्ता निदेशक कार्यक्रम, NYKS, श्री एम.पी. शर्मा, संयुक्त निदेशक, विशेष कार्यक्रम कार्याधिकारी NYKS INDIA, राज्य निदेशक नन्दिता चटर्जी NYKS W.B. जिनके कुशल मार्गदर्शन में गंगा प्रश्नोत्तरी को संपादित करने में सफलता मिली।
इसके लिए मैं उनके व सहयोग करने वाले हर सदस्य की आभारी हूं ‘। बता दें कि पश्चिम बंगाल हुगली में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा की निर्मलता के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण अभियान के नियमित अंग है । हाल में गंगा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था ।