Kolkata Desk : पश्चिम बंगाल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्रों का मूल्यांकन कैसे होगा? माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्चमाध्यमिक शिक्षा संसद ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। परिषद के सभापति कल्याणमय गांगुली ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा का मूल्यांकन 50-50 के फार्मूले से होगा।
2021की माध्यमिक परीक्षा में नौवीं कक्षा के 50 फीसदी परिणाम और दसवीं कक्षा के 50 फीसदी मूल्यांकन परीक्षा के अंकों को जोड़ा जाएगा। अगर कोई परीक्षार्थी इस मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होता है तो, स्थिति सामान्य होने पर उसे परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
इसी तरह संसद के सभापति महुआ दास ने बताया कि 2019 के माध्यमिक परीक्षा में सर्वाधिक नंबर प्राप्त चार विषयों के 40 प्रतिशत नंबर, के साथ कक्षा 11वीं की लिखित परीक्षा के 60 प्रतिशत नंबर जुड़ेगा और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर जुड़ेंगे। इस मामले में भी यदि कोई परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होता है तो, स्थिति सामान्य होने पर उसे परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।