मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसे शुभेंदु – बोले : पहले जयश्री राम सुन कर भागती थी, अब मेरा नाम सुन कर

Kharagpur Desk : भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल विधानसभा में विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले जय श्री राम का नारा सुन कर भागती थी, अब शुभेंदु अधिकारी सुन कर। कल के संवाददाता सम्मेलन में भी यह देखा गया।
खड़गपुर तहसील के डेबरा में आयोजित दलीय कार्यक्रम में भाग लेने आए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दल – बदल का खेल टी एम सी ने शुरू किया। माकपा और कांग्रेस विधायकों को उन्होंने जबरन दल में शामिल किया। दल – बदल पर रोक के लिए उचित प्रावधान की व्यवस्था संविधान में है।

इसे वे क्रियान्वित कराएंगे। वे टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए लेकिन नियमों के तहत। पहले सब पद छोड़े और फिर एक आम नागरिक की तरह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नगरपालिका चुनाव को लंबे समय से स्थगित किए रखा है। शिक्षण संस्थानों में छात्र संसद का चुनाव भी उन्होंने बंद करा दिया है फिर वे किस मुंह से लोकतंत्र की बात करती हैं और भाजपा पर आरोप लगाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 1 =