लॉकडाउन के कारण गोवा में फंसी अदाकारा नफीसा अली की मुसीबत का राज्य सरकार ने फौरन संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उनकी मदद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आदेश मिलने के बाद अधिकारियों ने उनसे संपर्क साधा और हर संभव जरूरत पूरी करने का आश्वासन दिया.
लॉकडाउन में फंसी नफीसा अली की मदद
नफीसा अली ने गोवा में कैंसर के इलाज के लिए दवाइयों के नहीं मिलने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी दवाइयां कभी भी खत्म हो सकती हैं और जब ये खत्म हो जाएंगी तो ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना होगा. हालात ऐसे हो गये हैं कि दिल्ली से दवाइयों को कूरियर के जरिए भी नहीं मंगवाया जा सकता. नफीसा अली उत्तरी गोवा के मोर्जिम गांव में ठहरी हुई हैं और लॉकडाउन के एलान के बाद उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.
मदद करने को राज्य सरकार ने दिया आदेश
नफीसा अली की गुहार पर राज्य सरकार फौरन हरकत में आई और उन तक अधिकारियों को संपर्क साधकर हरसंभव मदद करने का आदेश दिया. अधिकारियों ने आदेश मिलने के बाद उनसे मुलाकात कर जरूरी सहायता पहुंचाई. वक्त पर मिली मदद से अदाकारा काफी गदगद हैं और उन्होंने गोवा प्रशासन का आभार जताया है.