सुभाष लाल, खड़गपुर : कोरोना और लॉकडाउन के चलते ट्रेनें बंद हैं। कब चलेगी पता नहीं। ऐसे में रेलवे हॉकरों के पास कोई काम नहीं बचा है। जीवन यापन कठिन होता जा रहा है। ऐसे लोगों का ख्याल करते हुए खड़गपुर के बोगदा स्थित एटक कार्यालय से ऐसे हॉकरों को कुछ राहत सामग्री दी गई। कॉमरेड मृणाल बनर्जी की सहायता से आयोजित इस राहत वितरण समारोह में वरिष्ठ नेता विप्लव भट समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि लॉक डाउन के चलते ट्रेनें बंद रहने से रेल हॉकरों के सामने अस्तित्व का संकट उत्पन्न हो गया है। कहने को तो कुछ ट्रेनें चल रही है लेकिन जब तक स्थिति पूरी तरह से स्वाभाविक नहीं हो जाती उन्हें मुश्किलों से जूझते रहना होगा। हमारा संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा रहने की कोशिश करेगा।