हुगली (पश्चिम बंगाल)। Kolkata Desk : विश्व पर्यावरण दिवस पर हुगली जिले के गंगादूतों ने पारिस्थितिकी संतुलन पर जोर देते हुए पृथ्वी बचाने का संकल्प लिया। हुगली की नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी रीमा सामंत के नेतृत्व में गंगादूतों ने बड़ी संख्या में पौधारोपण भी किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों व पेड़ों को अपने स्वार्थ के लिए काटने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिससे लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो सके। इस दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।
इस दौरान उपस्थित गंगादूतों में असीम अली , केशव घोष , शंपा घोष , गुलसेमा खातून , अंतरा मुखर्जी, मनोज कुमार दास, एस के .जैदुल , समर घोष , सुतिपा दास , संचयिता घोष तथा सुष्मिता दास आदि शामिल रही। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हर नागरिक को यह सोचना होगा कि पृथ्वी और पर्यावरण के बगैर हमारा कोई अस्तित्व नहीं हो सकता । यह सामूहिक जिम्मेदारी हर किसी को निभानी होगी।