एमपी रॉय, मेदिनीपुर Education Desk : कोरोना काल में छात्रों को विकट आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है । लिहाजा उनकी समस्याओं का संग्यान का लेते हुए संस्थान प्रशासन ने छात्रों की साधारण और परीक्षा फीस माफ करने की घोषणा की है। संस्थान के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज अभिजीत राय चौधरी ने बताया ‘ विश्वविद्यालय के छात्रों को जो फीस देनी पड़ती है , उसे माफ कर दिया गया है , यहीं नहीं परीक्षा फीस भी माफ की जा रही है ‘।
यह 1 जुलाई 2020 से लागू होगी। स्नातकोत्तर पढ़ने वाले छात्र इससे लाभान्वित होंगे। संस्थान के अधीनस्थ कॉलेज के छात्र भी इससे लाभान्वित होंगे। केवल रिजल्ट और मार्कशीट छपवाने का चार्ज ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अन्य आर्थिक सुविधाएं देने पर भी विचार चल रहा है।
इस बाबत कॉलेज स्तर पर फैसले लिए जाएंगे। कोरोना काल में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। कई परिवारों के सामने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का व्यय वहन करना असंभव सा हो गया है। ऐसे में फीस माफ करने की मांग विभिन्न स्तर से उठ रही थी। संस्थान का फैसला इसी से प्रेरित है ।