कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2600 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 56 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 192 लोग ठीक भी हुए हैं.
जामा मस्जिद समेत बाटला हाउस और जामिया नगर की मस्जिदें शुक्रवार की नमाज़ के लिए बंद हैं. देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है और ऐसे में मुसलमानों से अपील की जा रही है कि वह अपने-अपने घरों में ही नामज़ अदा करें.
पिछले 24 घंटों में गौतम बुद्ध नगर में कोई भी कोरोना संक्रमण का मामले दर्ज़ नहीं हुआ. अब तक गौतम बुद्ध नगर में कोविड के कुल मामलों की संख्या 48 है, जिनमें से 6 ठीक हो गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई ने इस बात की जानकारी दी है.