Kharagpur News : हम शब्दकर्मी हैं और संवेदनशील भी …!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : शब्द हमारे प्राण हैं और संवेदनशीलता आत्मा। हमारी प्राथमिकताएं भी हैं और सरोकार भी। विनाशकारी चक्रवाती तूफान यास से तहस – नहस पूर्व मेदिनीपुर जिले के निवासियों को जंगल महल के कलमकारों ने अपनी इसी भावना का अहसास कराया। रविवार को प्रेस क्लब ऑफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर तथा मेदिनीपुर से प्रकाशित प्रतिष्ठित पत्रिका ” विप्लवी संवाद दर्पण ” की ओर से तूफान पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों ने असहाय तूफान पीड़ितों से बातचीत कर उनका दुख – दर्द जानने – समझने की कोशिश की । उन्होंने देखा कि जिले का जलधा , ताजपुर , चांदपुर, तालगाछरी तथा काशीजोड़ा आदि तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

इन गांवों के लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई। करीब 150 लोगों को केक व बिस्कुट जैसे सूखे आहार, मास्क , पानी साफ करने वाली दवाएं , सोयाबीन , मूढ़ी , चावल तथा विटामिन सी आदि दी गई। तकरीबन एक हजार लीटर पानी का ड्रम वैन पर लाद कर लोगों के बीच जल वितरण भी किया गया। जल जमाव के चलते कई प्रभावित इलाकों में घुस पाना भी मुश्किल था। प्रेस क्लब ऑफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर तथा विप्लवी संवाद दर्पण की ओर से कहा गया कि संस्था पीड़ितों की सहायता का प्रयास जारी रखेगी। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। हम जल्द ही फिर पीड़ितों के बीच पहुंचने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 7 =