तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना परिस्थितियों को लेकर मंगलवार को सबंग के प्रखंड स्वास्थ्य भवन में महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ . मानस भुइयां, सी एम ओ एच डॉ. निमाई चंद्र मंडल, पूर्व विधायक गीता भुइयां, बी डी ओ तुहिन शुभर् महंती, पुलिस महकमे के एस डी पी ओ दी पां जन भट्टाचार्य , सीआई कृष्णेंदु होता, ओ सी गौतम माईती तथा वरिष्ठ नेता अमल कुमार पंडा समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉक्टरों से गहन विचार विमर्श के बाद कोविड मुकाबले को आपातकालीन टास्क फोर्स कमेटी गठित की गई। बीडीओ तुहिन महंती को कमेटी का अध्यक्ष और गीता भुइयां को सदस्य मनोनीत किया गया । अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि दशग्राम में 20 बेड वाला अस्पताल है। यदि इसे शालबनी माडल के कोविड अस्पताल की तर्ज पर रुपांतरित किया जाए तो स्थानीय लोग उपकृत होंगे क्योंकि यहां से शालबनी काफी दूर है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमा अपने स्तर प्रयास करे, संसाधनों की चिंता मेरी है। उन्होंने इलाके में बड़े पैमाने पर मास्क वितरण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल के कड़वे अनुभवों से हमें सीखना होगा। कोरोना योद्धाओं का विशेष ध्यान रखना होगा। बी एम एच ओ डॉ . सुभाष कांडार के धन्यवाद ग्यापन के साथ बैठक समाप्त हुई।