तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता की तरह प्रखंडों में भी घर – घर जाकर व्यापक टेस्टिंग करनी होगी। तभी कोरोना काबू में आ पाएगा।
मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में यह बात सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कही। जिसमें नारायण चंद्र नायक, मधुसूदन बेरा, शंकर मालाकार, प्रशांत पड़िया तथा अर्जुन घोड़ाई आदि शामिल रहे। संगठन की ओर से बीडीओ को स्मार पत्र सौंपा गया।
दलीय नेताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। ग्रामांचलों में भी यदि यह फैल गया तो स्थिति बेकाबू हो सकती है। इसके लिए घर-घर जाकर व्यापक टेस्टिंग करनी होगी। वहीं ग्रामीण अस्पतालों में कोविड चिकित्सा की समुचित व्यवस्था, ब्लॉक आइसोलेशन सेंटर बढ़ाने, शीघ्र सभी के लिए वैक्सीन की व्यवस्था, सरकारी खर्च पर रोगियों के लिए परिवहन व्यवस्था तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए क्वारंटीन सेंटर खोलने समेत कुल 13 सूत्री मांग शासन से की गई। बीडीओ ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया।