हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने की बैठक,  तीसरी बार लेंगी CM पद की शपथ

कोलकाता। Mamata Oath Ceremony : बंगाल विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी बुधवार को राजभवन में सुबह 10.45 बजे तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राजभवन में आयोजित सादा समारोह में मात्र 50 लोगों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित लोगों की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली सहित अन्य शामिल हैं।

दूसरी ओर, सीएम ने राज्य के विभिन्न इलाकों में हिंसा के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, कोलकाता पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक के साथ कालीघाट स्थित अपने आवास में बैठक की. बैठक में राज्य के विभिन्न इलाकों में हो रही हिंसा को लेकर कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया।

समारोह में पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष बिमान बनर्जी, प्रशांत किशोर, अभिषेक बनर्जी, सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, सुब्रत बक्शी, अभिनेता देव, बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष, माकपा राज्य सचिव विमान बोस, बीजेपी एमएलए मनोज टिग्गा, कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ सुबह 10.45 बजे सीएम पद का शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी को प्रोटेम स्पीकर का शपथ दिलाया जाएगा. 6 और 7 मई को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा। राजभवन में शपथ लेने के बाद सीएम ममता बनर्जी सीधे नबान्न राज्य सचिवालय चली जाएंगी. नबान्न के सजाया जा रहा है. नबान्न में सीएम ममता बनर्जी को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. डीसी कम्बैट, आइपीएस धृतिमान सरकार के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया जाएगा. उसके बाद सीएम राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

सीएम ममता बनर्जी अधिकारियों के साथ बैठक में कोविड-19 को लेकर कड़ा फैसला ले सकती हैं. बता दें कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि करोना पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. फिलहाल बंगाल में आंशिक लॉकडाउन है. कोरोना नियंत्रण के लिए कल वह कड़े फैसले ले सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 13 =