खड़गपुर। Bengal Election Result : खड़गपुर सदर समेत जंगल महल की तमाम सीटों के चुनाव रुझान लोगों में २० – २० क्रिकेट मैच सा रोमांच पैदा करते रहे। समाचार प्रेषण तक अधिकांश सीटों के १० राउंड तक वोटों क़ी गिनती पूरी हो चुकी थी। खड़गपुर सदर विधानसभा केंद्र सीट से टी एम सी के उम्मीदवार प्रदीप सरकार २१४८ वोटों से आगे चल रहे थे। इसी तरह सबंग से टी एम सी के दिग्गज उम्मीदवार मानस भुइयां मामूली वोटों के अंतर से आगे चल रहे थे।
कमोबेश यही स्थिति मेदिनीपुर और पिंगला की भी थी। बता दें कि टी एम सी व भाजपा दोनों खेमों के लिए ये सीटें काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि पिंगला से टी एम सी जिला अध्यक्ष अजीत माईती उम्मीदवार है, वहीं मेदिनीपुर में टी एम सी ने फिल्म अभिनेत्री जून मालिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां से भाजपा जिला अध्यक्ष समित दास पार्टी के उम्मीदवार हैं ।