तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : बेलदा में नवनिर्मित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के लिए कोविड विभाग और सेफ होम शुरू करने की मांग पर रेल व नागरिक कल्याण समिति की ओर से स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग समेत शासन के विभिन्न उच्चाधिकारियों को स्मार पत्र सौंपा गया। सामूहिक प्रार्थना पत्र के तौर पर यह पत्र बी डी ओ , बी एम ओ एच , सी एम ओ एच , एस डी पी ओ व थाना प्रभारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप दास , सचिव रामलाल राठी, डॉ . जगेन्दर् नाथ बेरा मानस प्रधान तथा सुशांत पाणिग्राही समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना का कहर दिनोंदिन रौद्र रूप दिखा रहा है। राहत व बचाव के लिए समय रहते सजग होना जरूरी है, अन्यथा परिस्थिति बेकाबू भी हो सकती है।
प्रशासन को अविलंब बेलदा के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड विभाग शुरू करना चाहिए। संक्रमण का शिकार बनने वालों के लिए अस्पताल में ही सेफ होम की व्यवस्था भी होनी चाहिए। इससे अन्य अस्पतालों पर दबाव कम होगा और ग्रामीणों की स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा हो सकेगी।