खड़गपुर। Social News : स्थानीय सामाजिक संस्था रेस्कयू फाउंडेशन व सेंट जॉन एंबुलेंस, खड़गपुर तथा रोटरी आई हास्पिटल, मेदिनीपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के कौशल्या में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 125 लोगों के आंखों की जांच की गई, जबकि 12 का चुनाव उपचार के लिए किया गया।
आयोजकों की ओर से आगामी 29 अप्रैल को चयनित मरीजों की आंखों के रोटरी आई हॉस्पिटल , मेदिनीपुर में ऑपरेशन कराने की घोषणा की गई। शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रोटरी आई हास्पिटल के डॉ . संदीप सेन, डॉ. अलिविया महीश, टीम प्रमुख अतीन्दर् माईती, शाबिर अली,
बन श्री भौमिक, प्रियंका गिरि, सेंट जॉन एंबुलेंस के असीम नाथ, गौतम बांकुड़ा, संजीव कुंडू, देवाशीष घोष, बनानी गिरि तथा रेस्क्यू फाउंडेशन के स्वागत खानरा व उत्तम बांकुड़ा आदि शामिल रहे। आयोजकों की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।