खड़गपुर। Corona in Bengal : जंगल महल में नित नए कोरोना मरीजों का पता लग रहा है । जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टेस्ट कराने वाले लोगों में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के 236 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई । इसमें खड़गपुर के 80 मरीज शामिल है। पीड़ितों में 60 खड़गपुर शहर से ही संबद्ध बताए गए है। पहले की तरह पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश रेलवे कर्मचारी बताए गए हैं।
इसे लेकर नागरिकों के साथ ही महकमे में भी चिंता व्याप्त है क्योंकि इसके पहले भी महकमे के कर्मचारियों के कोरोना पीड़ित होने की बात सामने आ चुकी है। बता दें कि रेलवे कर्मचारियों खास कर चालक और गार्ड के कोरोना पीड़ित होने के बाद सियालदह मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद की गई थी।
इसके बाद से खड़गपुर मंडल के यात्रियों में भी चिंता देखी जा रही है। खास तौर से खड़गपुर – हावड़ा संभाग के दैनिक यात्रियों में। हालांकि रेल सूत्रों ने मंडल के विभिन्न संभागों में रेल यातायात स्वाभाविक रहने की घोषणा की है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों से भी पॉजिटिव मरीजों का मामला लगातार सामने आ रहे है । खड़गपुर शहरी इलाकों में कमोबेश हर मोहल्ले से पीड़ितों का पता लगा है लेकिन रेल और आइआइटी से संलग्न क्षेत्र अधिक प्रभावित बताए गए हैं।