उमेश तिवारी, हावड़ा : हावड़ा खटीक समाज द्वारा डबसन लेन में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई और फिर अस्त्र का भी पूजन किया गया। इस मौके पर कद्दू की बलि दी गई। जय श्री राम के नारों के साथ पूरा डबसन लेन गूंज उठा। इसके पश्चात आयोजन स्थल के आसपास शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें खटीक समाज और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम के आयोजक विवेक सोनकर ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर हर वर्ष माता की पूजा आराधना की जाती है। इसके साथ ही नौ कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें उपहार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्र में इस मौके पर अस्त्रों की भी पूजन करने का विधान है।
उन्होंने कहा कि कोविड -19 होने के कारण इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली गई। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने, हाथ को सैनिटाइज करते रहें और एक दूसरे से दूरियां बनाकर रखें।