तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेल नगरी खड़गपुर में वैक्सीन की कमी की समस्या दिनोंदिन विकट रूप धारण करती जा रही है। शनिवार को फिर वैक्सीन न मिलने से खरीदा राजोगराम केंद्र से बड़ी संख्या में लोगों को लौट जाना पड़ा। सूचना पर वरिष्ठ नेता अनिल दास के नेतृत्व में आमरा वामपंथी संगठन के सदस्यों ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि शासन को अविलंब वैक्सीन की व्यवस्था करनी होगी। वैक्सीनेशन केंद्रों में हर संभव सुविधा भी उपलब्ध करानी होगी। दूसरी ओर संयुक्त मोर्चा खड़गपुर की ओर से कोरोना और वैक्सीन समेत छह सूत्री मांगों को लेकर खड़गपुर के महकमा शासक को ग्यापन सौंपा गया । मोर्चे के नेताओं ने इस मुद्दे पर तत्काल सर्वदलीय बैठक भी बुलाने की मांग की गई।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में रीता शर्मा , विप्लव भट , अतनु दास , वासु बनर्जी , नंटू मंडल तथा सबुज घोड़ाई आदि शामिल रहे । वयोवृद्ध कांग्रेस नेता डी . एन . सिंह ने भी शिकायत की कि 90 से अधिक की उम्र में वैक्सीन के लिए वे रोज रेलवे अस्पताल जाते हैं। लेकिन अनुपलब्धता के चलते हम उम्र बुजुर्गों के साथ उन्हें भी निराश लौट आना पड़ता है।
वैक्सीन के लिए पिछले कुछ दिनों से उनके जैसे लोग तड़के ही कतार में खड़े हो जाते है । लेकिन सुबह केंद्र खुलने पर पता चलता है कि पर्याप्त स्टाक नहीं होने से वैक्सीन नहीं दी जा सकती है । उन्होंने कहा कि जीवन के इस पड़ाव पर हम बुजुर्गों को यह बड़ी त्रासद स्थिति झेलनी पड़ रही है ।