तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र के कलाईकुंडा, टांगाशोल स्थित सीआरपीएफ कैंप में शुक्रवार को शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महा निरीक्षक (परि) पंकज कुमार ने आज के गौरवमयी इतिहास से सभी को परिचित कराया। जवानों, कार्मिकों व अधिकारियों का ध्यान 9 अप्रैल 1965 को गुजरात के कच्छ में हुई लड़ाई की ओर आकृष्ट कराते हुए शहीद जवानों की वीरता का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उक्त घटना का स्मरण करते हुए कहा कि सीआरपीएफ (द्वितीय) बटालियन की छोटी सी टुकड़ी ने रन आफ कच्छ के सरदार व टाक पोस्ट में पाकिस्तानी ब्रिगेड के हमले को विफल कर दिया था। इस घटना में पाकिस्तान के 34 जवान मारे गए थे, जबकि 04 को जिंदा पकड़ लिया गया था। सैन्य युद्ध के इतिहास की यह विरल घटना है , जिसे कभी नहीं भूलाया जा सकता।
इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 8 जवान शहीद हुए थे। बल के उन जवानों की गाथा की स्मृति के रूप में उक्त ऐतिहासिक घटना को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। नई पीढ़ी के बहादुर जवानों को इस घटना से सीख लेनी चाहिए। क्योंकि जवानों के शौर्य से ही देश की शान है।