कोलकाता। Corona in Bengal : बंगाल में चुनावी द्वंद के बीच कोरोना ने एकबार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस बीच एक आंकड़े के मुताबिक़ राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए, जो इस साल 2021 में प्रतिदिन सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल अप्रैल के पांच दिनों में 6,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई और इस महीने महामारी से कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,95,576 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,348 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 5,73,782 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 11,446 मरीज उपचाराधीन हैं।