30 की उम्र में चेहरे पर फाइन लाइंस नजर आने लगती है। चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने का मतलब है कि सूर्य की यूवी रेज और प्रदूषण आपकी स्किन को डैमेज कर रही है। धूल मिट्टी, मेकअप प्रोडक्टस चेहरे के पोर्स को क्लोग कर दते है। अगर आप चेहरे की फाइन लाइन्स को कम करना चाहते है तो चेहरे पर बोटोक्स मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बोटोस्क मास्क का इस्तेमाल कर चेहरे की फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है। चलिए जानते है बोटोक्स मास्क बनाने का तरीका और फायदे। बोटोक्स मास्क बनाने का तरीका एक पका हुआ केला, दो चम्मच दही, एक चम्मच शहद लें। केले को मैश कर लें या फिर इसे ब्लेंड कर लें।
मैश किए हुए केले में दही और शहद मिला लें। ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर मास्क लगा लें। ब्रश की जगह आप अपनी उंगलियों से भी चेहरे पर मास्क लगा सकती हैं। 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे धो लें। इससे आपके स्किन के पोर्स कम जाएंगे।