मेदिनीपुर महिला कॉलेज चलाएगा स्वच्छता अभियान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल मेदिनीपुर स्थित राजा नरेन्द्र लाल खान महिला विद्यालय ( स्वायत्त ) में आगामी 5 अप्रैल से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह तीन दिवसीय अभियान एन एस एस के तहत संचालित होंगी । जिसके तहत कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जारी विग्यपति के मुताबिक स्वच्छता अभियान योजना के तहत आगामी 5 अप्रैल को जागरूकता रैली , कॉलेज परिसर की साफ – सफाई , कॉलेज समेत एन एस एस द्वारा गोद लिए गए संलग्न गांवों में जल व शारीरिक स्वच्छता पर चलाए जा रहे अभियान के रख – रखाव व जारी प्रयासों की समीक्षा की जाएगी।

जबकि 6 अप्रैल को जागरूकता कार्यक्रम पर एन एस एस द्वारा गोद लिए गए गांवों के बच्चों के बीच स्वच्छता विषयक चित्रांकन प्रतियोगिता व स्वयंसेवकों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अभियान के अंतिम दिन यानि 7 अप्रैल को स्वच्छता पर कार्यशाला तथा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =