पश्चिमी मेदिनीपुर : मतदान शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में कथित रूप से हत्या कर दी गई। 48 साल के उत्तम डोलुई केशपुर इलाके के हरिहरपुर के एक स्थानीय क्लब में थे की तभी 10-15 अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मिदनापुर के अस्पताल में ले जाते हुए रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
डोलुई के परिवार ने आरोप लगाया कि भाजपा के “गुंडों” ने उस क्षेत्र में तनाव पैदा करने और मतदाताओं को मतदान से पहले डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास हिंसा का सहारा लेने का कोई कारण नहीं है क्योंकि वे केशपुर सीट जीतने के बारे में आश्वस्त हैं। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है बता दें कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा का इतिहास रहा है।
गौरतलब है कि बंगाल में आज (1 अप्रैल) दूसरे चरण के मतदान में पांच जिलों उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर व बांकुड़ा की 30 विधानसभा सीटों पर 19 महिलाओं सहित कुल 171 प्रत्याशी मैदान में हैं।