मुंबई। Bollywood News : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ( Aditi Raoao Hydari) को फिल्मों में एक्टिंग करते हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी हर फिल्म की शुरुआत में उन्हें एक नवोदित कलाकार के जैसा अनुभव होता है। अदिति ने बताया, “हर फिल्म के साथ मुझे एक नवोदित कलाकार के जैसा अनुभव होता है। जब मैं सेट पर आती हूं, तो यह एक नया किरदार होता है, नए को-स्टार्स होते हैं, नया घर, नया सेट, नया लोकेशन होता है। सबकुछ अलग होता है।”
वह आगे कहती हैं, “सेट पर आने के बाद जब एक्शन कहा जाता है, मुझे पता नहीं रहता है कि मैं क्या करने वाली हूं। मुझे काफी घबराहट होती है। मुझे नहीं पता रहता है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी भी या नहीं। मेरे निर्देशक को मेरे काम से संतुष्टि होगी भी नहीं। क्या मैं उनके सोचे गए किरदार में जान डाल पाऊंगी, क्या उनके चेहरे पर मुस्कान ला पाऊंगी वगैरह।”
अदिति ने आगे कहा, “लेकिन कैमरे के रोलिंग होते ही जैसे ही मैं अपना पहला शॉट देती हूं, मुझे अपने घर जैसा महसूस होने लगता है। लेकिन इसके पहले तक मैं काफी डरी हुई रहती हूं।” आने वाले समय में अदिति तमिल फिल्म ‘हे सिनामिका’, बहुभाषी फिल्म ‘महा समुद्रम’ और ‘अजीब दासतांस’ में नजर आने वाली हैं।