खड़गपुर मंडल की ट्रेनों में विशेष अभियान क्यों चला रहे हैं रेलवे कर्मचारी?

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल में आर पी एफ , जी आर पी तथा टीटीई समेत विभिन्न विभागीय कर्मचारियों के संयुक्त दस्ते को विशेष अभियान में व्यस्त देखा जा रहा है। मालूम हुआ कि विगत 17 मार्च से शुरू हुआ यह अभियान महकमे में अग्निकांड की आशंका को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 31 मार्च तक अनवरत चलेगा।

रेलवे प्रशासन की ओर से जारी विग्यपति के मुताबिक अगलगी की हालिया घटना से सबक लेते हुए यह अभियान शुरू किया गया। इसके तहत सभी प्रमुख स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को आग के खतरों से आगाह किया जा रहा है। वहीं पार्सल , पेंटर्ी कार , कैटरिंग व अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी हमेशा सतर्क रहने को कहा जा रहा है।

लगेज व पार्सल विभाग की निगरानी कर इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं उनमें कोई घातक ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं है । अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की बैठकें करके व कार्यशाला के माध्यम से भी अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + thirteen =