तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : प्राथमिक चिकित्सा प्रथम दृष्टया सामान्य भले नजर आती हो, लेकिन मानव समाज में यह वरदान के समान है। आपदा व चिकित्सा जगत में इसकी खासी उपयोगिता है। नई पीढ़ी के स्वयंसेवकों को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए। सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग के नए स्वयंसेवकों के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। शहर के बंगला साइड स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित इस शिविर में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
शिविर में प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एके जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के तहत स्वयंसेवकों को जीवनरक्षक बचाव व राहत कार्य का प्रशिक्षण भी दिया गया। ब्रिगेड की ओर से असीम नाथ व गौतम बांकुड़ा ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के अभाव में अक्सर पीड़ितों की जान मुश्किल में पड़ जाती है, वहीं इसके माध्यम से बड़ी संख्या में जान बचाई भी जा सकती है। थोड़ी सी मेहनत और लगन से नवयुवक इसे सीख सकते हैं।