कॉमर्स के छात्रों की सफलता का दूसरा नाम वर्मा एकेडमी

Verma Academy, Howrah : जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हावड़ा के कुछ गिने-चुने सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में से एक – Verma Academy वर्मा एकेडमी की..। यह कोचिंग संस्थान हावड़ा मैदान से नजदीक, 72/2, बन बिहारी बोस रोड, हावड़ा-1 संध्या बाजार, श्री जैन विद्यालय के नजदीक में अवस्थित है।इस संस्थान में पढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध है। पिछले वर्ष कोविड-19 के दौरान पूरे भारत और विश्व में जब लॉक डाउन चल रहा था और उस वक्त भी कुछ गिने-चुने कोचिंग संस्थाओं द्वारा ही ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी, तब वर्मा अकैडमी Verma Academy भी उनमें से एक था, जो अपने छात्र, छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा द्वारा मार्गदर्शन कर रहा था।

यहाँ पर H.S., B.Com., C.P.T., C.S., C.M.A. के विद्यार्थियों को अच्छे परिवेश में पढ़ाया जाता है।संस्थान के शिक्षक प्रोफेसर एल.एस. वर्मा खुद भी उच्च शिक्षित M.Com, MBA, PGDFM, B.Ed., PGDHRM, PGDFT & NET Qualified तथा वर्तमान में MPhil की पढाई भी जारी है एवं श्री अग्रसेन कॉलेज, लिलुआ में हेड ऑफ डिपार्टमेंट (B.Com. & BBA) हैं। अतः कहा जा सकता है कि यहाँ पढ़ने वाले कॉमर्स के सभी छात्र, छात्राओं का भविष्य बिलकुल सुरक्षित है। विभिन्न विषयों के छात्रों के लिए नया बैच कब से शुरू होगा यह जानने के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर संस्थान में सिर्फ रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रविवार को छोड़ कर फोन कर सकते हैं : 8420802284, 9330123508.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =