तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जनसेवा और मानव कल्याण के कई माध्यम है लेकिन विद्यादान से बढ़ कर कल्याण का कार्य कुछ और नहीं हो सकता। हमें पढ़ना भी होगा और पढ़ाना भी पड़ेगा। तभी समाज खुशहाल होगा। पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत मेचेदा स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर मेमोरियल ट्रस्ट के पाठ्य सामग्री वितरण समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही। मेचेदा के विद्यासागर स्मृति भवन में आयोजित इस समारोह में आयोजक ट्रस्ट के सचिव मानव बेरा,
आदिवासी भाषा व संस्कृति गवेषक डॉ . सुहृद कुमार भौमिक, सीमेंट कंपनी रामको लिमिटेड के उपाध्यक्ष सीतेश जहूरी तथा सारा बांग्ला नेताजी १२५ वीं जयंती कमेटी के सदस्य तपन कुमार सामंत समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में करीब चार सौ विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया । आयोजकों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी है। ऐसे कार्यों के लिए संसाधनों की समस्या नहीं होनी चाहिए।