कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार अभी एकल और आस-पास की दुकानें खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश का अध्ययन किया जा रहा है और इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम इस मामले को देख रहे हैं। इसपर फैसला लिया जाना अभी बाकी है।” गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू पाबंदियों में शनिवार को और ढील देते हुए संक्रमण मुक्त इलाकों में गली-मोहल्लों की स्वतंत्र रूप से चलने वाली खुदरा दुकानें को खोलने की छूट दे दी है। इनमें कपड़े, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और स्टेशनरी जैसी दुकानें शामिल हैं।