Govt Jobs 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पाएं नौकरी, हिन्दी ट्रांसलेटर समेत नॉन-टीचिंग के 1143 पदों पर निकली वैकेंसी

Sarkari Naukri, Delhi University Vacancy 2021: सरकारी नौकरी (Sarkari Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर हो सकती है। आपके पास मौका है दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में नौकरी पाने का। डीयू में नॉन टीचिंग के अनेक पदों पर वैकेंसी (Non Teaching Vacancy) निकली है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है। किन पदों पर वैकेंसी निकली है, परीक्षा किस तरह ली जाएगी, अप्लाई कैसे करना है.. डीटेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ इन सब की जानकारी आगे दी जा रही है।

इन पदों पर मिलेगी नौकरी
  • मेडिकल ऑफिसर – 15 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 06
  • प्राइवेट सेक्रेटरी – 02
  • सिक्योरिटी ऑफिसर – 01
  • योगा ऑर्गनाइजर – 01
  • सीनियर पर्सनल असिस्टेंट – 05
  • नर्स – 07
  • असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस) – 01
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 05
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 05
  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑपिसर – 04
  • सीनियर असिस्टेंट – 45
  • हिन्दी ट्रांसलेटर – 02
  • पर्सनल असिस्टेंट – 09
  • प्रोफेशनल असिस्टेंट – 16
  • सोशल वर्कर – 03
  • फीजियोथेरेपिस्ट – 02
  • एक्स-रे टेक्नीशियन – 02
  • हॉर्टीकल्चरिस्ट – 01
  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 58
  • असिस्टेंट आर्काइविस्ट – 01
  • स्पोर्स्ट्स कोच – 01
  • सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट – 17
  • फार्मासिस्ट – 05
  • टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – 19
  • टेक्निकल असिस्टेंट (हेल्थ सेंटर) – 02
  • टेक्निकल असिस्टेंट (डिपार्टमेंट्स) – 51
  • सैनिटरी इंस्पेक्टर – 01
  • तबला एकंपनिस्ट – 12
  • पखावज प्लेयर – 01
  • सारंगी एकंपनिस्ट – 02
  • वॉयलिन एकंपनिस्ट – 02
  • मृदंगम एकंपनिस्ट – 01
  • हारमोनियम एकंपनिस्ट – 01
  • तानपुरा एकंपनिस्ट – 04
  • लैबोरेटरी असिस्टेंट – 53
  • असिस्टेंट – 80
  • स्टेनोग्राफर – 77
  • वर्क असिस्टेंट – 03
  • असिस्टेंट (स्टोर) – 02
  • सेल्समैन, डीएचएमआई – 02
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट – 05
  • जूनियर असिस्टेंट – 236
  • टेलीफोन ऑपरेटर – 08
  • जूनियर असिस्टेंट (स्टोर) – 01
  • जूनियर वर्क असिस्टेंट – 35
  • लाइब्रेरी अटेंडेंट – 109
  • हेल्थ अटेंडेंट – 18
  • लैबोरेटरी अटेंडेंट – 152
  • इंजीनियरिंग अटेंडेंट – 52
  • कुल पदों की संख्या – 1143

जरूरी योग्यताएं : सभी पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं और अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित है। हर पद के लिए मांगी गई योग्यताओं की जानकारी आप आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई : आप डीयू की वेबसाइट du.ac.in या फिर एनटीए डीयू रिक्रूटमेंट की वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 मार्च 2021 है। इसके बाद 18 मार्च से 20 मार्च 2021 तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का एक मौका भी दिया जाएगा।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये। ओबीसी (एनसीएल), आर्थिक कमजोर वर्ग और महिलाओं के लिए 800 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 7 =