खड़गपुर – हावड़ा सेक्शन में बाधित रहेगी ट्रेनों की आवाजाही

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर – हावड़ा संभाग में शनिवार को रेल सेवा बाधित रहेगी । ऐसा सेक्शन के आंदुल और बाउड़िया स्टेशनों के बीच होने वाले विकास कार्य के चलते होगा। रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इस वजह से सेक्शन की कई लोकल ट्रेनों का परिचालन हावड़ा के बजाय बाउड़िया तक सीमित कर दिया गया है। वापसी में ये ट्रेनें हावड़ा के बजाय बाउड़िया से गंतव्य को रवाना होंगी । वहीं हावड़ा – भद्रक स्पेशल हावड़ा के बजाय खड़गपुर तक चलेगी । वापसी में भी यह ट्रेन हावड़ा के बजाय खड़गपुर से रवाना होगी।

जबकि इसी ब्लॉक के चलते हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन की यात्रा हावड़ा के बजाय टाटानगर तक सीमित कर दी गई है। वापसी में भी यह ट्रेन हावड़ा के बजाय टाटानगर से ही रांची को रवाना होगी। मेगा ब्लॉक का असर रविवार को भी रहेगा। रेलवे प्रशासन ने संभाग की कुछ लोकल ट्रेनों के रद और कुछ की समय सारिणी में परिवर्तन की संभावना के संकेत दिए हैं। हावड़ा संभाग के यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह रही कि कोरोना काल से बंद पड़ी जालेश्वर – हावड़ा मेमू लोकल शुक्रवार से फिर शुरू हो गई । दैनिक यात्री अरसे से इसकी मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 18 =