दुर्गापुर (Durgapur) : दुर्गापुर नगर निगम में कार्य करने वाली स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन वृद्धि, पीएफ एवं ईएसआई की सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सिटी सेंटर में रोड जाम किया। इसके कारण कुछ देर तक वाहनों का आवागमन ठप हो गया। आंदोलन में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हुईं। पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाकर रास्ते से हटाया, तब जाकर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल पौर स्वास्थ्य कर्मी यूनियन की महासचिव केका पाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन में वर्षों से वृद्धि नहीं हुई है।
जबकि कोरोना महामारी के समय भी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने दायित्व को निभाया। हर समय स्वास्थ्य कर्मी अपने दायित्व को निभाते आ रहे हैं। अन्य जगह स्वास्थ्य कर्मियों को पीएफ व ईएसआइ की सुविधा दी जा रही है, लेकिन दुर्गापुर के स्वास्थ्य कर्मी इन सुविधाओं से वंचित हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग में 350 के करीब कर्मी हैं। यहां के मेयर ने आज तक हमारी मांगों को लेकर बैठक नहीं की। हमलोगों ने राज्य सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए रास्ता जाम किया है। हमारी मांगों की सुनवाई न होने पर भविष्य में और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।