तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : डीजल , पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ रविवार की शाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खड़गपुर के इंदा में विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया। इस आंदोलन में शामिल प्रमुख नेताओं में खड़गपुर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा , जिला छात्र परिषद अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी , उपाध्यक्ष छोटन सेन , समन्वयक रीता शर्मा , पूर्व सभासद अपर्णा घोष , अमर नाथ चटर्जी , बापी सरकार , अनिल ठाकुर तथा सचिन आदि शामिल रहे । प्रतीकात्मक प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगाया , जिससे ओटी रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा यूपीए सरकार के दौरान महंगाई के सामान्य बढ़ने पर भी भाजपा नेता उसे डायन बताते थे लेकिन आज भाजपा के राज में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में जब – तब बढोतरी आम बात हो गई है। यूपीए सरकार के दौरान महंगाई पर हंगामा करने वाले भाजपा नेताओं को अब मानो सांप सूंघ गया है। हमारा विरोध इसी को लेकर है। उन्होंने कहा कि हमारे विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम कार्यक्रम को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला।