राष्ट्रीय कवि संगम में कवियों का कविता वाचन- जहाँ न पहुंचे रवि, वहाँ पहुंचे कवि

भारतीय इतिहास बाँए हाथ से लिखा गया- डॉ. ऋषिकेश राय

कोलकाता। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में, विशिष्ट विद्वत विभूतियों एवं कवियों द्वारा सरस एवं ओजपूर्ण कविताओं का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक बत्रा और विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. ऋषिकेश राय उपस्थित रहे।

उन्होंने चंद्रशेखर आजाद से जुडी अनेक अनछुई घटनाओं का बखान करते हुए बलाया कि- भारतीय इतिहास बाँए हाथ से लिखा गया। यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम गलत इतिहास पढ़ते आ रहे हैं जो सच्चाई से बहुत दूर है। डॉ. अशोक बत्रा ने चंद्रशेखर आजाद की वीरता और पराक्रम को इंगित किया तथा व्याकरण से संबंधित कविताएँ सुनाई।

कार्यक्रम का श्रीगणेश भारती मिश्र द्वारा सरस्वती वन्दना से हुआ। मंच का संचालन रंजना झा तथा स्वागत भाषण दक्षिण हावड़ा की अध्यक्ष हिमाद्रि मिश्र ने दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रांतीय सहमंत्री; बलवंत सिंह, देवेश मिश्र, राम झा मिलन, ममता सिंह, मनोरमा झा, राजन जी, डॉ. अमित कुमार दीक्षित, रमाकांत सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नीलम मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन एवं कल्याण मंत्र से किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eleven =