30 मार्च को पटना सिटी में होगी पान समाज की ऐतिहासिक रैली

पटना सिटी। आरक्षण और राजनीतिक अधिकार को लेकर पटना के गाँधी मैदान में 13 अप्रैल को होनेवाली ऐतिहासिक रैली ‘हांको रथ हम पान हैं’ के पूर्व 30 मार्च को पटना सिटी में होनेवाली रैली की तैयारी को लेकर आज अखिल भारतीय पान महासंघ, पटना जिला की ओर से गुरु गोबिन्द सिंह पथ में महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव; रामशंकर कुमार तांती की उपस्थिति और जिला अध्यक्ष; मंजीत आर्या तांती की अध्यक्षता में समाज बंधुओं की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी।

मंच का संचालन; चंद्र प्रकाश तारा ने किया, जिसमें 30 मार्च और 13 अप्रैल की रैली की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गयी। साथ ही महासंघ के पटना जिला अध्यक्ष; मंजीत आर्या ने बैठक के दौरान कहा कि 30 मार्च 2025 को पटना सिटी में होने वाले रैली “हाको रथ, हम पान है” के जनक, आंदोलनकारी, महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आई.पी. गुप्ता का पटना सिटी की धरती पर आगमन होने वाला है।

साथ ही साथ रैली में राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। मनजीत आर्या ने कहा कि देश, राज्य और समाज लुंज-पुंज तरीके से नहीं चलता, ये चलता है सशक्त और मजबूत इरादों से…मौके पर समाज बंधुओं ने गांधी मैदान की रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने के लिए एक संकल्प यात्रा चलाने का भी निर्णय लिया।

आज की बैठक में रवि कौशल, दयानन्द तांती, देवानन्द प्रसाद, आनंद कुमार, विजय कुमार गुप्ता, जगन्नाथ कुमार, सुमीत सर, योगेन्द्र तांती, मनोज तांती, गणेश लाल, पप्पू प्रसाद, बिरेन्द्र तांती, सतीश कुमार, पिंटू तांती, विकाश कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार, बबलू प्रसाद व अन्य समाज बंधुओं ने भी अपने विचार रखे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + two =