मिलन संघ, सुभाषपल्ली स्टूडेंट्स क्लब व रिलीफ सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर

तीन शिविरों में संग्रहित हुआ 94 यूनिट रक्त

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रेल नगरी खड़गपुर में रक्त के संकट को दूर करने के लिए रविवार को मिलन संघ; भवानीपुर, खड़गपुर इंदा रिलीफ सोसाइटी व महिलाओं द्वारा परिचालित स्टूडेंट्स क्लब, सुभाषपल्ली नामक तीन स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तीनों शिविरों में कुल 94 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

भवानीपुर स्थित मिलन संघ क्लब की ओर से आयोजित किए गए शिविर में सात महिलाओं समेत कुल 44 लोगों ने रक्तदान किया। यहां पर रक्त संग्रह के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज व अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम पहुंची थी। इसके अलावा खड़गपुर इंदा रिलीफ सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किए गए शिविर में दो महिलाओं समेत कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया।

यहां पर खड़गपुर राजकीय अनुमंडल अस्पताल के रक्त बैंक की टीम रक्त संग्रह करने के लिए पहुंची थी। इधर महिलाओं द्वारा परिचालित संस्था स्टूडेंट्स क्लब, भवानीपुर के तत्वावधान में आयोजित हुए शिविर में सात महिलाओं समेत कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया।

यहां पर नयाग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की टीम रक्त संग्रह करने के लिए पहुंची थी। तीनों ही शिविरों में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथिगण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 20 =