हावड़ा में सजेगी हास्य कवियों की महफिल, एंट्री पास के लिए यहां संपर्क करें

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में आगामी 27 फरवरी, 2025 को हास्य कवि सम्राट सुरेंद्र शर्मा, दिनेश बावरा और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की महफिल सजेगी। हावड़ा मैदान स्थित सरत सदन में होने वाले इस अभूतपूर्व हास्य कवि सम्मेलन (Hasya Kavi Sammelan) को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है।

एडएसेन्स के सहयोग से एवं नवदीप प्लानर के प्रबंधन में  आयोजित इस कार्यक्रम में कोलकाता हिन्दी न्यूज (kolkatahindinews.com) ऑनलाइन वेब मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा मैदान के सरत सदन में दिनांक 27/02/2025 को शाम 5.30 बजे से होगा। दिग्गजों के अलावा इसमें कुछ युवा कवि भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कवि सम्राट की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन को लेकर प्रदेश भर उत्साह का माहौल दिख रहा है। एंट्री पास को लेकर लोग संपर्क साधने लगे हैं। कार्यक्रम में आने के इच्छुक एंट्री पास के लिए 8240423136, 8585823969 एवं कॉरपोरेट बुकिंग के लिए 8910050242 पर संपर्क कर सकते है।

A gathering of humorous poets will be organized in Howrah, contact here for entry pass

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =