12 फरवरी 2025 : आज का राशिफल व पंचांग जाने पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री से

।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
12 फरवरी 2025 बुधवार

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपका व्यापार पहले से उन्नति होगा, जो आपको खुशी देगा। कोई सरकारी अनुबंध आपको मिल सकता है। धन संबंधित काम को लेकर अपनी माताजी से बातचीत कर सकते हैं।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप इधर-उधर के कामों पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कामों के लटकने की संभावना है। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले आप किसी से कोई जरूरी जानकारी साझा न करें, नहीं तो कोई इसका फायदा उठा सकता है। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को करने के लिए रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है, उन्हें किसी बड़े नेता से भी मिलने का मौका मिलेगा। संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान कोई स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा की भी तैयारी कर सकती है। आपको किसी जायदाद में निवेश करने की योजना बना सकते हैं।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। दीर्घकालीन योजना को गति मिलेगी। आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपका मन खुश रहेगा। पिताजी को आपके किसी किए गए काम पर गर्व होगा। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी कोई सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देगी। यदि आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, तो आपको कोई प्रस्ताव आ सकता है। यदि आपने किसी जायदाद को लेकर कोई ऋण के लिए आवेदन किया है, तो वह आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको किसी कानूनी मामले में थोड़ी तनाव रहेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की आप योजना बना सकते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर आप उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे, क्योंकि उनके मनमाने व्यवहार के कारण आपको थोड़ी तनाव रहेगी। आप अपने कामों को लेकर अपने पिताजी से कोई मदद ले सकते हैं। कोई निवेश आप सोच समझकर करें, तो बेहतर रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको अपने पिताजी की कोई बात लग बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। यदि आपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसका पूरा होने में आपको समस्या अवश्य आएगी। आपको अपने किसी मित्र से लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है, इसलिए आप दूरी बनाकर रखे तो बेहतर रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी माता जी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिलने से आपका मन खुश रहेगा। आपके परिवार में आज जश्न का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी परिजन से कोई बात सोच समझ कर करनी होगी, क्योंकि उसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में भी आपको प्रमोशन जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने घर की साफ-सफाई व रखरखाव पर पूरा ध्यान देंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लेकर कहीं लंबी दूरी पर जाने की योजना बना सकते हैं।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी समस्याओं उभर सकती हैं। आप काम को लेकर कहीं बाहर जाने का विचार करेंगे। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपके परिवार में कोई समस्या फिर से उभर सकती है, जो आपके तनाव को बढ़ाएगी। अपने माताजी से मन की बात कहने का मौका मिलेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने कामों में तरक्की को लेकर परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम बेहतर आ सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी, क्योंकि उनके कामों से उन्हें कोई नहीं पहचान मिलेगी। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़े।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर लेकर आने वाला है। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपने ज्ञान को केंद्रित करके कामों को करना होग। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेंगी। आप किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना ना रखें। किसी काम को लेकर यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो गड़बड़ी हो सकती है।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

।।आज का पंचांग।।
12 फरवरी 2025 बुधवार
हिंदी माह माघ

तिथि पूर्णिमा 07:22:17pm
पक्ष शुक्ल
नक्षत्र आश्लेषा 07:34:26pm
योग सौभाग्य 08:05:35am
करण विष्टि भद्र 07:04:48am
करण बव 07:22:17pm
चन्द्र राशि कर्क till 07:34:26pm
चन्द्र राशि सिंह from 07:34:26pm
सूर्य राशि मकर till 09:54:29pm
सूर्य राशि कुम्भ from 09:54:29pm
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (पिंगल) कालयुक्त
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946

वाराणसी
सूर्योदय 07:02:27 am
सूर्यास्त 06:20:07pm
दिन काल 11:17:39 am
रात्री काल 12:41:42pm
चंद्रोदय 06:13:58 pm
चंद्रास्त 06:29:23am
सूर्योदय
लग्न मकर 29°22′, 299°22′
सूर्य नक्षत्र धनिष्ठा
चन्द्र नक्षत्र आश्लेषा

पद, चरण
डे आश्लेषा 01:16:18pm
डो आश्लेषा 07:34:26pm
मा मघा 01:54:28am
आज का दिशा शूल उत्तर

ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =