पांचखुरी : बीएड कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर प्रखंड के दो स्कूल ऋषि अरबिंदो शिक्षक-शिक्षा कॉलेज और ऋषि अरविंद फार्मेसी कॉलेज के नेतृत्व में पांचखुरी में आयोजित किया गया।

मेदिनीपुर के प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक सुब्रत पान, डीएसए सचिव संजीत तोरोइ, बॉडीबिल्डिंग चैंपियन शोभन सरकार, डॉ. विनय चंद, डॉ. तपन मिश्रा, आयोजक मिथुन बारिक तथा बारीक महाविद्यालय के समन्वयक शिशिर मिश्रा आदि इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित रहे।

कॉलेज की सातवीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता को प्रमुख मेहमानों को सम्मानित करने और मशाल जलाने के सम्मान के माध्यम से शुरू किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण और शपथ वाक्य पढ़ा गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्रों और पड़ोसी गांवों के बच्चों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

कॉलेज के सचिव मिथुन बारिक ने सभी को प्रोत्साहित किया और प्रमुख मेहमानों को सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर देवांजन सेनगुप्ता और सुनील जाना द्वारा किया गया और प्रोफेसर वृंदावन अधिकारी ने उनकी सहायता की। पूरा कार्यक्रम खूबसूरती से सफल हो गया। माधव चंद्र रथ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 20 =